(भोपाल)फायरिंग के आरोप में फैजान मछली गिरफ्तार
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 सितंबर (आरएनएस)। बुधवारा में कुख्यात अपराधी फैजान मछली ने डेढ़ लाख रुपए के लेन-देन के चलते युवक पर फायरिंग कर दी। आरोपी ड्रग तस्कर यासीन मछली का करीबी है। घटना मंगलवार देर रात की है।जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार को आरोपी फैजान की गिरफ्तारी कर ली गई। थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह के मुताबिक फरियादी दानिश बेग पिता जफर बेग (30) निवासी खजांची वाली गली बुधवारा चाय और बिरयानी का होटल संचालित करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीबन 1:15 बजे मैं और मेरे बड़ा भाई शारिक बेग व उसका दोस्त फरहान हम तीनों हमारे घर के सामने बैठे थे। उसी समय फैजान मछली व दो अन्य लोग एक्टिवा से आए व डेढ़ लाख रुपए के लेन देन की बात को लेकर अभद्रता करने लगे।भाई शारिक बेग ने विरोध किया। इससे गुस्साए फैजान ने करीब आठ राउंड फायर हवा में कर दहशत फैला दी। इसी के साथ शारिक के साथ लात-मुक्कों से मारपीट कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 296.125(्र),351(2),3(5) क्चहृस् एवं 25/27 आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया है।पुलिस ने आरोपी फैजान मछली को उसके घर से बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से देसी कट्?टा भी जब्त कर लिया है। फैजान से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि कट्?टा उसने किससे और कितने में खरीदा। फैजान पर पूर्व में बलवा, मारपीट, फायरिंग और अनैतिक कार्य करने के करीब 8 केस दर्ज हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...