(भोपाल)फिर बदले मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड, छाएगा कोहरा

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। अक्टूबर अंत तक मौसम यूही बना रहेगा, लेकिन नवंबर महीने से तेज सर्दी अपना असर दिखाएगी। फिलहाल जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी के प्रभाव के चलते रात का पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है।मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है।वातावरण में नमी की कमी के चलते फिलहाल प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन आज मंगलवार को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है । एक हफ्ते अभी मौसन ऐसा ही रहने वाला है लेकिन नवंबर से ठंड में तेजी आएगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, गिरेगा तापमानएमपी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और हिमाचल प्रदेश के ऊपर भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके कारण सर्दी का असर तेज नहीं हो रहा है, हालांकि हवाओं की दिशा बदलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ जाएगा, जिसके बाद रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। अक्टूबर अंत तक मौसम यूही बना रहेगा, लेकिन नवंबर महीने से तेज सर्दी अपना असर दिखाएगी। फिलहाल जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी के प्रभाव के चलते रात का पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment