(भोपाल)फेसबुक फ्रेंड ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

  • 16-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 16 जून (आरएनएस)। एक 26 वर्षीय युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक पहले युवती से संबंध बनाता रहा, फिर किसी और से शादी कर ली। बाद में तलाक देने का झूठा भरोसा देकर दोबारा संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता की पहचान साल 2019 में फेसबुक पर सुमित से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और मुलाकातें शुरू हो गईं। सुमित ने युवती से शादी का वादा कर 2022 से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।कुछ समय बाद युवती को पता चला कि सुमित ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। यह जानकर उसे सदमा लगा और उसने आरोपी से मिलना-जुलना बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने फिर उसे भरोसे में लेते हुए कहा कि वह पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा। इस भरोसे पर युवती ने दोबारा रिश्ता कायम कर लिया।जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो सुमित ने साफ इनकार कर दिया। तब जाकर युवती ने कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और दैहिक शोषण की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment