(भोपाल)बाबा नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में चिकित्सकों के दलों ने 45 सफाई मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

  • 05-Feb-25 12:00 AM

भोपाल 5 फरवरी (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा निगमकर्मियों विशेषकर स्वच्छता संबंधी कार्यों में संलग्न कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाकर शिविरों में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच, औषधी वितरण के साथ ही उपचार एवं स्वास्थ्य के संबंध में सलाह दी जा रही है। इसी तारतम्य में निगम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल के माध्यम से गत 28 फरवरी 2021 से आदमपुर अपशिष्ट प्रोसेसिंग साईट सहित शहर में स्थित 15 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के क्रम में बुधवार को बाबा नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के प्रथम दिन डॉ.गोविन्द धाकड़ व अन्य चिकित्सकों द्वारा 45 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच व औषधी वितरण भी किया गया। निगम द्वारा गत सोमवार एवं मंगलवार को भदभदा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित शिविर में जोन क्र. 06, 07, 08 एवं 21 के 169 वाहन चालकों एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें औषधियां भी दी गई।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के क्रम में बाबा नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. गोविन्द धाकड़ सहित अन्य चिकित्सकों व सहयोगी स्टॉफ द्वारा 45 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच/स्क्रीनिंग की गई और दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में निगमकर्मियों की सुविधा के दृष्टिगत ई-के.वॉय.सी, आभा आई.डी व आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी गई।निगम द्वारा गत सोमवार, 03 फरवरी 2025 एवं मंगलवार, 04 फरवरी 2025 को भदभदा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित 02 दिवसीय शिविर में जोन क्र. 06, 07, 08 एवं 21 के 169 वाहन चालकों एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें औषधियां भी दी गई।गुरूवार, 06 फरवरी 2025 को बाबा नगर में तथा शुक्रवार, 07 फरवरी 2025 व शनिवार, 08 फरवरी 2025 को कजलीखेड़ा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment