(भोपाल)बायोएन्जाइम से जल स्त्रोतों के शुद्धिकरण की योजना तैयार करे
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 सितंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि नीबू के अपशिष्ट से तैयार किये जा रहे बायोएन्जाइम का उपयोग जल स्त्रोंतो के शुद्धिकरण में किये जाने की योजना तैयार की जाये।महापौर राय ने यह निर्देश दानापानी स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन व यहां संचालित रिसाइकल हब का औचक निरीक्षण करते हुए दिए। महापौर मालती राय ने रिसाइकल हब में फूलों, कपड़े, नीबू, नारियल, थर्माकोल आदि से बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के उत्पादों बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया और इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की। महापौर राय ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर अपशिष्ट प्रबंधन की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल व सुषमा बावीसा, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव आदि मौजूद थे।महापौर मालती राय ने गुरूवार को जोन क्र. 10 के अंतर्गत दानापानी रोड स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन एवं यहां संचालित रिसाइकल हब का औचक निरीक्षण किया। महापौर राय ने त्त्त् की अवधारणा को मूर्तरूप देने हेतु फूलों से अगरबत्ती, चुनरी/वस्त्रों से बनाये जा रहे थैलों, नारियल से कोकोपिट, नीबू से बायोएन्जाइम व थर्माकोल से अन्य उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया व बनाये गये उत्पादों का अवलोकन किया और अपशिष्ट को रिसाइकल कर बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर मालती राय ने नीबू के अपशिष्ट से बनाये जा रहे बायोएन्जाइम की जल स्त्रोंतो के शुद्धिकरण शुद्धिकरण में भूमिका के संबंध में चर्चा करते हुए बायोएन्जाइम का उपयोग जल स्त्रोंतो के शुद्धिकरण में किये जाने के संबंध में योजना बनाने के निर्देश दिए।महापौर ने दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया और ट्रांसफर स्टेशन पर आने वाले गीले-सूखे व अन्य प्रकार के कचरे एवं उसके निष्पादन व अपशिष्ट को आदमपुर छावनी लैण्डफिल साईट पर पहुंचाने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा निष्पादन की सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...