(भोपाल)बिजली कंपनी ने सार्वजनिक किये बड़े बकायादारों के नाम

  • 07-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्?वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्?ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है।कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची पोर्टल पर सार्वजनिक की है। इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्?ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखे जा सकते है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइटश्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्वश्चष्5.द्बठ्ठ पर जाकर होम पेज पर ष्टशठ्ठह्यह्वद्वद्गह्म् ्रह्म्ह्म्द्गड्डह्म्ह्य रुद्बह्यह्ल पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है।कम्पनी द्वारा इस सूची को प्रति सोमवार अद्यतन किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता जो अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उनके नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं।इसलिए बकाया राशि समय पर जमा करें, जिससे बकायादारों की सूची से नाम हटाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment