(भोपाल)बिजली के खंभे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आ गई मासूम बच्ची,मौत

  • 30-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 30 जून (आरएनएस)। बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई। वह एक मिनट तक खंभे से चिपकी रही। पास में मौजूद दो युवकों ने फावड़े के दस्ते से किसी तरह उसे पीछे खींचा। तक तक बच्ची बेसुध हो चुकी थी। उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना शाहजहांनाबाद में सोमवार दोपहर की है। बच्ची की मौत से नाराज लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। बच्ची का नाम आयशा पिता साजिद खान(5) है। पिता ने उसे शनिवार को ही नया बैग और किताबें दिलाई थी। मंगलवार से पहली बार स्कूल जाने वाली थी।आयशा सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे खेलने के लिए घर से निकली थी। बाहर पानी भरा हुआ था और पास में एक खंभा था। आयशा ने जैसे ही उस खंभे को छुआ, उसे करंट लग गया। माता-पिता ने इसी साल उसका स्कूल में नर्सरी क्लास में एडमिशन कराया था। हालांकि एडमिशन के बाद एक भी दिन स्कूल नहीं जा सकी। एक जुलाई से उसे स्कूल भेजने की तैयारी थी।आयशा की मौत की पुष्टि के बाद स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसकी सूचना के बाद स्थानीय विधायक आतिफ अकील और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।लोगों का आरोप है कि सड़क पर पानी भरा है, खंभे पर लगे तारों में जगह-जगह कट लगे हुए हैं। बारिश में खंभा गीला था और कट लगे तारों के कारण उसमें करंट फैल गया। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।बच्ची के पिता साजिद लोडिंग ऑटो चलाते हैं। उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है। किस्त न भर पाने के कारण पिछले दिनों उनका ऑटो भी कंपनी द्वारा सीज कर लिया गया था। पिता पहले ही तनाव में थे, इसी बीच बेटी की मौत के बाद उनके ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।एसीपी अनिल बाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। मर्ग कायम कर लिया गया है। बॉडी का पीएम कराया जा रहा है। टीआई यूपीएस चौहान ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद परिजन पोस्टमाट्र्म कराने के लिए राजी नहीं थे। उन्हें समझाइश देकर बॉडी का पीएम करा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment