(भोपाल)बिना किसी तथ्य और आंकड़ों के बयान देना निंदनीय है -निर्मला भूरिया
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने की निंदा,भोपाल 29 अगस्त (आरएनएस)। महिलाओं के पावन व्रत पर्व हरतालिका तीज पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं पर बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी द्वारा प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब मध्यप्रदेश की महिलाएं पीती है जैसा बयान देना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी द्वारा दिये गए बयान कि मैं निंदा करती हूँ। आज के दिन महिलाएं निर्जला उपवास करती है और ऐसे समय में ऐसा बयान देना निश्चित ही प्रदेश सहित पूरे भारत की महिलाओं का अपमान करना है। बिना किसी तथ्य और आंकड़ों के बयान देना बेहद निंदनीय है। मैं भी महिला हूँ और महिला-बाल विकास विभाग की मंत्री भी हूँ और इसलिये मैं चाहूंगी कि काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश और देश की महिलाओं से माफी मांगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...