(भोपाल)बिना परमिट चल रही बस जब्त
- 08-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 सितंबर (आरएनएस)।परिवहन आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल द्वारा कर वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को शहर में यात्री बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।आरटीओ टीम ने अलग-अलग स्थानों पर बसों की सघन जांच की। इस दौरान मोटर यान अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते पाए गए 13 बस संचालकों से कुल 43 हजार जुर्माना वसूला गया। वहीं वाहन क्रमांक एमपी04वाईएन 3318 को बिना परमिट संचालन करते हुए पकड़ा गया, जिसे जब्त कर आरटीओ परिसर में सुरक्षित रखा गया है।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा से समझौता करने वाले या टैक्स बकाया रखकर संचालन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने बस ऑपरेटरों से नियमों का पालन करने की अपील भी की।इस विशेष अभियान के तहत जुलाई और अगस्त में की गई कार्रवाई के तहत भोपाल आरटीओ ने कर बकाया और शमन शुल्क मिलाकर कुल 1 करोड़ 28 लाख से अधिक की वसूली की है। भोपाल आरटीओ की टीमों ने जुलाई और अगस्त में लगातार कार्रवाई करते हुए बकाया कर वसूली की। इस दौरान 709 वाहनों से यह कर वसूल किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...