(भोपाल)बिना बिल पढ़े विरोध करना गलत-मंत्री सारंग
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में ईद पर वक्फ अमेंडमेंट बिल के विरोध में कई लोगों ने अपनी बांह पर काली पट्?टी बांध कर नमाज पढ़ी। इस दौरान ईदगाह के बाहर कुछ युवा फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। मोती मस्जिद में यमन और फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई।ईद पर हुए इस घटना क्रम पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा बिना बिल पढ़े विरोध करना गलत है। वक्फ संपत्तियों से आम मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिला है। इसका फायदा अमीर मुस्लिम नेताओं और बेजा कब्जा करने वालों ने उठाया है।फिलिस्तीन के समर्थन वाले बैनर पर सारंग बोले फिरकापरस्ती और उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के बैग लेकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रही हैं। जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, तब प्रियंका दीदी को उनके समर्थन में कोई बैग लेने की फुर्सत नहीं होती।
Related Articles
Comments
- No Comments...