(भोपाल)बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर भोपाल के दो पंप सील
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 अगस्त (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर गुरुवार को खाद्य विभाग ने दो पेट्रोल पंप सील कर दिए। इन पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग अफसरों ने देखी थी। एक पंप पर ही 5 घंटे में 60 से ज्यादा बाइक में पेट्रोल भरते हुए कर्मचारी दिखाई दिए थे।दोनों पंप होशंगाबाद रोड के है। गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन टीम के साथ पेट्रोल पंपों की जांच करने निकले थे। इस दौरान दो पंप की जांच की तो गड़बड़ सामने आई। टीम में सहायक आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव, हुमा हुजूर एवं सुनील वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सफदर खान, पुष्पराज पाटिल, वसुंधरा पेंड्रो, तृणाल जांभोलकर एवं प्रवीण दुबे शामिल थे।इन दो पंप पर हुई कार्रवाई-होशंगाबाद रोड स्थित मेसर्स महादेव फ्यूल्स नायरा की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान गुरुवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक करीब 60 लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जाना सामने आया। इस पर पेट्रोल पंप के पेट्रोल विक्रय पर तत्काल रोक लगाते हुए उसे सील कर दिया गया।मेसर्स एसएस एनर्जी आईओसीएल नर्मदापुरम रोड भोपाल की जांच के दौरान स्टॉक बोर्ड एवं स्टॉक पंजी सही नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में 12 लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल देना सामने आया।इन दोनों ही पेट्रोल पंप संचालकों को कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...