(भोपाल)बिलखिरिया के पास 100 मीटर सड़क धंसी

  • 13-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। बिलखिरिया इलाके में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक के पास लगभग 100 मीटर सड़क धंस जाने से एक ओर का रास्ता बंद कर दिया गया है। सौभाग्य से घटना के वक्त सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है, जिसे लेकर विभागीय जिम्मेदारी पर भी सवाल उठने लगे हैं।घटना सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बिलखिरिया के पास हुई। यह सड़क मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाती है और रेलवे ट्रैक के ठीक पहले ब्रिज के पास करीब 100 मीटर का हिस्सा अचानक धंस गया। धंसने के बाद सड़क के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से सड़क पर दरारें दिखाई दे रही थीं, लेकिन मरम्मत का कोई इंतजाम नहीं किया गया। धंसाव इतना गहरा है कि वाहन चालकों को अब वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है।सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि ब्रिज के पास सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक को तत्काल डायवर्ट कर दिया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सड़क का एक तरफ का मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।घटना पर एमपीआरडीसी ने जांच दल गठित किया है, जिसमें मुख्य अभियंता बीएस मीणा, जीएम मनोज गुप्ता और जीएम आरएस चंदेल शामिल हैं। यह दल आर-ई वॉल के धंसने के कारणों की तकनीकी जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट शासन को देगा। इसके आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment