(भोपाल)बि_न मार्केट में श्रद्धालु देखेंगे कोल्हापुर के महालक्ष्मी का स्वरुप

  • 13-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र में इस बार बिट्टन मार्केट में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की अंबाबाई महालक्ष्मी विराजेंगी। पर्व की तैयारियों को लेकर समिति ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।जिसमें भोपाल के तमाम मीडिया सेंटर मौजूद रहे। जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव श्री राम रसोई समिति बिट्टन मार्केट बाजार व्यापारी संघ के आयोजन का ये 18वां वर्ष है।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक हरिओम खटीक ने बताया कि पिछले 17 वर्षों की तरह इस वर्ष भी समिति भव्य आयोजन करने जा रही है। समिति यहां भारत ही नहीं अन्य देशों के मंदिरों को भी झांकी के स्वरुप में दिखाती आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तीर्थ दर्शन योजना से प्रेरणा लेते हुए हम झांकी के माध्यम से लोगों को बड़े-बड़े मंदिरों के दर्शन भोपाल में ही कराने का प्रयास करते हैं। स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए समिति पिछले 5 वर्षों से केवल छोटी मूर्तियों का ही विसर्जन करती है,पंडाल की बाकी बड़ी प्रतिमाएं मूर्तिकार को वापस दे दी जाती है। जिससे तालाबों और नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment