(भोपाल)बीएमएचआरसी में अब कोई मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा

  • 16-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 16 जून (आरएनएस)। भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में कोई मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा। बीएमएचआरसी ने जीरो बिलÓ नीति लागू कर दी है। जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) कार्डधारकों और आर्थिक रूप से असहाय मरीजों को पूरी तरह मुफ्त इलाज मिलेगा।इसके अलावा इमरजेंसी में आने वाले किसी भी मरीज के लिए पहले 24 घंटे की चिकित्सा सेवाएं भी फ्री रहेंगी।बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर) से अनुमति मिलने के बाद इस संबंध में सोमवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला उन हजारों मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा जो आर्थिक तंगी के कारण अक्सर बेहतर इलाज से वंचित रह जाते थे।डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक बीपीएल कार्ड धारकों से केवल 10 रुपए का पंजीयन शुल्क लिया जाता था। वार्ड में भर्ती होने पर कोई शुल्क नहीं लगता था। हालांकि, जांच, ऑपरेशन और अन्य चिकित्सकीय सेवाओं के लिए उनसे शुल्क लिया जाता था। लेकिन, नई जीरो बिलÓ नीति के लागू होने से बीपीएल मरीजों को सभी चिकित्सकीय सेवाएं, चाहे वह पंजीयन हो, जांच हो, ऑपरेशन हो बिना किसी शुल्क के मुहैया कराई जाएंगी।यह नीति सिर्फ बीपीएल कार्डधारकों तक ही सीमित नहीं है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, यदि कोई मरीज बीपीएल कार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाता है, लेकिन वह वास्तव में निर्धन और असहाय है, तो उसकी स्थिति की जांच के बाद उसके इलाज पर आने वाला खर्च भी माफ किया जा सकता है।इस व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए बीएमएचआरसी में एक मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट ऐसे मरीजों की आर्थिक स्थिति का आकलन करने और उन्हें आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोडऩे में मदद करेगी। जिससे उनका इलाज बिना किसी रुकावट के हो सके।नई नीति का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आपात स्थिति में अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके अलावा, पहले 24 घंटे का इलाज या मरीज के भर्ती होने से पूर्व तक की सभी सेवाएं भी पूरी तरह फ्री रहेंगी। मरीज अकेला है या उसके साथ परिजन नहीं हैं, तो भी उसे चिकित्सा से वंचित नहीं किया जाएगा।इलाज में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बीएमएचआरसी में एक पेशेंट वेलफेयर फंड का भी गठन किया जाएगा। इस फंड में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों, जन सहयोग और दान के माध्यम से राशि एकत्र की जाएगी, जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment