(भोपाल)बीजेपी की चौथी सूची से प्रत्याशियों में खुशी की लहर: दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतने का दावा, जानिए किसने क्या कहा

  • 09-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज तारीख का ऐलान होते ही बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी। वहीं सूची जारी होते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दो तिहाई बहुमत के साथ एमपी में सरकार बनाने का दावा किया। ग्वालियर विधानसभा से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, रामेश्वर शर्मा को बीजेपी से मिली टिकट पर खुशी जताई है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपनी तैयारी के संबंध में मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा और विकास की राजनीति करती है। पार्टी के शीर्ष महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा उन्हें किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं करना पड़ती जनता और पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी तैयारी करते है। ग्वालियर विधानसभा से प्रद्युमन सिंह तोमर को टिकट मिला है। भाजपा के टिकट पर दूसरी बार प्रद्युमन सिंह तोमर यहां से चुनाव लडेंगे। बता दें कि पूर्व में 3 बार कांग्रेस के टिकिट पर ग्वालियर विधामसभा से कुल 4 बार चुनाव लड़ चुके है। जिसमें से 3 विधानसभा चुनाव एक उपचुनाव में ग्वालियर विधानसभा 3 बार विधायक बन चुके है। शिवराज केबिनेट में प्रद्युमन सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री है। ग्वालियर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कांच मिल स्थित प्रद्युमन तोमर के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।एक नजर इन आंकड़ों पर2008 में प्रद्युमन सिंह तोमर को 38454 और जयभान सिंह पवैया को 36364 वोट मिले,2090 वोट से प्रद्युमन सिंह चुनाव जीते




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment