(भोपाल)बीजेपी की दूसरी सूची में 3मंत्रियों सहित इन 28 विधायकों के टिकट कटे
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,21 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा की दुसरी सूची मे इन विधायकों को टिकट देने से बंचित रखा उनके नाम इस प्रकार से है -:- सीताराम-विजयपुर,ओपीएस भदौरिया(मंत्री)-मेहगांव,रक्षा सिरौनिया-भांडेर,यशोधरा राजे सिंधिया(मंत्री)-शिवपुरी, स्वयं ही चुनाव लडने से मना कर दिया थाराजेश प्रजापति-चंदला,पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय-हटा,श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर,पंचूलाल प्रजापति-मनगंवा,अमर सिंह-चितरंगी,रामलल्लू वैश्य-सिंगरौली,सुभाष रामचरित्र-देवसर,नंदिनी मरावी-सिहोरा,सुमित्रा कास्डेकर-नेपानगर,सुलोचना रावत-जोबट, आकाश विजयवर्गीय-इंदौर 3,पारस जैन-उज्जैन उत्तर,दिलीप मकवाना-रतलाम ग्रामीण,देवीलाल धाकड़-गरोठ,देवीसिंह सैय्याम-मंडला,गौरीशंकर बिसेन(मंत्री)-बालाघाट,लीना जैन-बासौदा,राजश्री -शमशाबाद,रघुनाथ मालवीय-आष्टा,राज्यवर्धन सिंह-नरसिंहगढ़,कुंवरजी कोठार-सारंगपुर,पहाड़ सिंह कन्नौज-बागली,देवेंद्र वर्मा-खंडवाराम दांगोरे-पंधाना।
Related Articles
Comments
- No Comments...