(भोपाल)बीजेपी के प्रचार के लिए धमका रहे पुलिसकमीर्: कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप, निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो पुलिस कर्मचारियों पर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है। भोपाल मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि शाहपुरा के दो पुलिसकर्मी लोगों को यह कह कर धमका रहे है कि बीजेपी का प्रचार करो नहीं तो झूठे मामलों में फंसाकर बंद कर देंगे। शाहपुरा के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल और कांस्टेबल शिवा गहलोत पर ये आरोप लगे है।बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत भोपाल कमिश्नर के पास पहुंच चुकी है। वहीं अब इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...