(भोपाल)बीजेपी पार्षद अरविंद कुमार वर्मा को जान से मारने की धमकी

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। वार्ड-48 से बीजेपी पार्षद अरविंद कुमार वर्मा ने चूनाभट्?टी थाने में आवेदन दिया है। जिसमें राहुल मीणा नामक शख्स द्वारा अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। उधर, पार्षद का कहना है कि अवैध गुमटियों का मुद्दा उठाने पर यह धमकी दी गई है।पार्षद वर्मा ने आवेदन में लिखा कि अहिल्याबाई चौराहे पर होर्डिंग को लेकर राहुल ने मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी। सितंबर-24 में भी राहुल और उसके परिवार ने मुझ पर हमला किया था। उसका परिवार 1100 क्वार्टर के सरकारी मकान में कब्जा कर रहा है। धमकी के बाद मेरे परिवार और मेरी जान को खतरा है। घर से निकलने में भी डर लगता है।पार्षद वर्मा ने 24 जुलाई को हुई नगर निगम परिषद की बैठक में शाहपुरा लेक पर कैम्पियन स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इस मुद्दे पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी आसंदी से कमिश्नर हरेंद्र नारायण को कार्रवाई के आदेश दिए थे। पार्षद वर्मा ने बताया कि यह मांग उठाने के बाद ही धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत की है, उसने अवैध रूप से गुमटियां रखी हुई हैं। दो साल पहले भी उस पर कार्रवाई की गई थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment