(भोपाल)बीमारी से तंग बुजुर्ग ने चूहा मार दवा खाकर दी जान

  • 06-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 6 जुलाई (आरएनएस)।छोला मंदिर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग ने चूहामार दवा खा ली। इसके बाद वे बेड पर लेते रहे, अचानक खून की उल्टियां शुरू हुई तो परिजन उन्हें अस्पातल लेकर पहुंचे।जहां उन्होंने चूहामार दवा खाने की बात बताई। इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि श्यामलाल प्रजापति (73) लीलाधर कॉलोनी छोला में रहते थे।उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। सभी की शादी हो चुकी है। वह बेटा बहू और पत्नी के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को उन्होंने ने घर में रखी चूहामार दवा खा ली।हालत बिगडऩे और उल्टियां होने पर अस्पताल ले जाते समय उनसे कारण पूछा तो उन्होंने चूहामार दखा खाने की बात बताई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment