(भोपाल)बुंदेलखंड जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का प्रतिभा सम्मान समारोह पृथ्वीपुर में संपन्न

  • 30-Jun-25 12:00 AM

पृथ्वीपुर निवाड़ी 30 जून (आरएनएस)। स्थानीय सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन पृथ्वीपुर में बुंदेलखंड जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अध्यक्ष डॉक्टर हरिमोहन पुरोहित ग्वालियर की अध्यक्षता में बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में 85त्न से अधिक अंक प्राप्त किया ऐसे विद्यार्थियों को चयन किया गया जिसमें 43 विद्यार्थी चुने गए । सम्मान समारोह में 38 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री हरिशंकर गंगेले पलेरा जिला टीकमगढ़ एवं श्री सुरेंद्र कुमार गंगेले चंदेरा जिला टीकमगढ़ द्वारा किया गया । मीडिया प्रभारी श्री केके बाजपेई द्वारा आयोजन कार्यक्रम का सुंदर कवरेज किया गया ।विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम दास पुजारी श्री विजय पस्तोर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गंगेले संयोजक अन्य पदाधिकारी श्री पी एन पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र बिदुआ उपाध्यक्ष श्री भगवत प्रसाद विदुआ सचिव श्री संजय त्रिपाठी महासचिव श्री बाबूलाल बबेले कोषाध्यक्ष श्री अशोक चतुर्वेदी संयोजक शोध एबं संस्कृति प्रकोष्ठ श्री कृष्ण कुमार तिबारी संयोजक जन सम्पर्क प्रकोष्ठ प्रभारी शिक्षा प्रकोष्ठ श्री हरिशंकर गंगेले श्री सुधीर त्रिपाठी प्रवक्ता अभिषेक चतुर्वेदी संगठन मंत्री श्री अरविंद बिदुआ सह संगठन मंत्री श्री वृजेन्द रावत सहसंगठन मंत्री श्री मति संध्या दुबे श्रीमति कीर्ति तिबारीश्री कृष्ण कुमार पटैरिया श्री राहुल गंगेले बुंदेलखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन पुरोहित ने कहा कि हमारे महासंघ का उद्देश्य सनातन संस्कृति बचाना प्रत्येक ब्राह्मण परिवारों में धर्म की ध्वजा सनातन संस्कृति संस्कारों माता-पिता गुरु का सम्मान एवं विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ आदर्श और संस्कार स्थापित करना है प्रत्येक विद्यार्थी को समय के पाबंद रहकर समय सारणी बनाकर पढऩे अच्छे संस्कार ग्रहण करके ब्राह्मण कुल बंश का नाम समाज में उच्च स्थान पर बनाए रखने के संदेश दिए गए उन्होंने कहा कि हमें आज गर्भ हो रहा है कि हमारे छोटे से आयोजन में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जनपद जड़ों से विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता और दादा-दादी भी आयोजन में शामिल हुए हैं जो आयोजन की सफलता सिद्ध करती है । इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन एवं दिनचर्या समय सारणी बनाकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र शील्ड मोतियों की माला फाउंटेन पेन एवं समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव की ओर से सामान्य ज्ञान पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम समापन के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment