(भोपाल)बुलेट की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 जून (आरएनएस)। लालघाटी पर बुलेट की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बीमार पिता की दवाइयां लेकर हॉस्पिटल की ओर जा रहा था। मृतक युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।टक्कर मारने वाली बुलेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बुलेट सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। हादसा बुधवार की शाम का है। गुरुवार की सुबह एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।मृतक की पहचान सुरेंद्र रजक (26) के रूप में हुई। वह मालीपुरा पीरगेट का रहने वाला था और एक ज्वैलरी शाप में काम करता था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके पिता कंछेदी रजक की तबीयत खराब है और वे मालीपुरा चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें हार्ट संबंधी इंजेक्शन की जरूरत थी।स्टॉफ द्वारा सुरेंद्र को बताया कि यह इंजेक्शन अस्पताल में नहीं है। भैंसाखेड़ी स्थित चिरायु अस्पताल में ही यह इंजेक्शन मिलेगा। युवक इंजेक्शन और दवा लेकर भैंसाखेड़ी से पुराने शहर की ओर लौट रहा था।कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि पिता के पास दवाई जल्दी पहुंचाने की हड़बड़ाहट में सुरेंद्र रांग साइड से लालघाटी ब्रिज चढ़ गया, जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र के सिर में चोट आई थी।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई। सुरेंद्र कफ्र्यू वाली माता मंदिर के पास का रहने वाला था। पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी थी। दूसरे घायल की हालत अभी बयान देने लायक नहीं है। हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...