(भोपाल)बेगमगंज मैं लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से जलमग्न हुआ पूरा क्षेत्र
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 जुलाई (आरएनएस)। निचली बस्तियों में घरों में पानी भरने हुई परेशानी सड़के हुई *नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी सभी वार्डो मैं जाकर कर रहे हैं निरीक्षण अपने कर्मचारियों के साथ जिन मकानों में भर गया पानी उनकी कर रहे हैं खान की व्यवस्था सुबह शाम की खान की बांट रहे हैं पैकेट* जलमग्न बीना नदी उफान के चलते जगदीश मंदिर के पास पहुंचा पानी ओर बीना नदी का बेरखेड़ी रपटे पर पानी होने आवागमन बंद दर्जनों ग्रामो का संपर्क टूटा चकरा घाट बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग भी बंद प्रशासन द्वारा नदी नालों पर होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...