(भोपाल)बेटी को कंपनी सेक्रेटरी बनाने वाली ममता चौहान Óमॉं हीरा बेन सम्मानÓÓ से विभूषित
- 17-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 सितंबर (आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी के जन्?म दिवस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भगवान दास सबनानी ने महिला मोर्चा तात्?याटोपे मंडल, भोपाल द्वारा स्?थापित प्रथम मॉं हीरा बेन सम्?मान से ममता चौहान को विभूषित किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सबनानी ने कहा कि जीवन में मॉं के मार्गदर्शन और देशना को आत्?मसात कर आगे बढें तो सफलता आपके कदमों में होती है। अपने बच्?चों को सही शिक्षा, संस्?कार और स्?वाभिमानी व्?यक्तित्?व प्रदान करने वाली माताओं की कोख से ही क्षत्रपति शिवाजी महाराज और नरेन्?द्र मोदी जैसी संतानें पैदा होती हैं। मॉं हीराबेन सम्?मान का प्रथम आयोजन बुधवार को शास्?त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में घर-घर सेवा कार्य कर अपनी बिटिया को कंपनी सेक्रेटरी बनाने वाली ममता चौहान को Óमॉं हीरा बेन सम्?मान 2025ÓÓ से विभूषित किया गया। विधायक सबनानी ने महिला मोर्चा तात्?या टोपे मंडल की ओर से ममता चौहान को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 2,100/- रूपये की सम्?मान निधी प्रदान की।कार्यक्रम की संयोजक महिला मार्चा मंडल अध्?यक्ष कविता जैन अनुरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं स्?थानीय विधायक भगवान दास सबनानी की प्रेरणा से स्?थापित यह सम्?मान प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी के जन्?मदिवस 17 सितम्?बर को प्रतिवर्ष समाज की एक ऐसी महिला को प्रदान किया जायेगा, जिन्?होंने अपनी कर्मठता से अपनी संतान को उत्?तम संस्?कार और बेहतर भविष्?य देने का कार्य किया हो।कविता अनुरागी ने कहा कि, देश के प्रधान सेवक नरेन्?द्र मोदी जी के जन्?म दिवस अवसर पर, यह मॉं हीरा बेन सम्?मान हम बहनों का एक विनम्र प्रयास है, उन माताओं के प्रति सम्?मान स?मर्पित करने का, जो विकट परिस्थितियों में भी अपनी संतानों को संस्?कारित और शिक्षित कर योग्?य बनाती हैं। और माननीय प्रधानमंत्री जैसे रत्?नों को जन्?म देती हैं। माननीय मोदी जी के जन्?म दिवस पर इस कार्यक्रम के माध्?यम से हम प्रणाम कर रहे हैं, उस मॉं को जिन्?होंने, उन्?हें जन्?म देकर हमें एक स्?वाभिमानी और कर्मठ प्रधानमंत्री दिया है।इस अवसर पर आज हम बहन ममता चौहान के रूप के उस मॉ को सम्?मानित कर रहे हैं, जिनकी कर्मठता मॉं हीरा बेन से बहुत मेल रखती है। जिस प्रकार श्रीमती हीरा बेन जी ने घर-घर सेवा कार्य कर अपनी संतान को स्?वाभिमान और संस्?करों की शिक्षा प्रदान की थी। उसी प्रकार बहन ममता चौहान जी ने घरों में झाडू-पोंछा व अन्?य कार्य कर अपनी पुत्री कुमारी पायल चौहान को कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्?तीर्ण करने का हौंसला प्रदान किया है। आज ममता चौहान जी के रूप में हमने ममता, कर्मठता और स्?वाभिमान की प्रतीक मातृशक्ति का सम्?मान किया है। यह श्रंखला निरन्?तर रहेगी और आने वर्षो में हम इस आयोजन को और उॅचाईयों तक लेकर जायेंगे।इस अवसर पर महिला मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति सदस्?य और पार्षद ब्रजुला सचान, भाजपा तात्?या टोप मंडल के अध्?यक्ष सोनू पालीवाल, जोन अध्?यक्ष तथा स्?थानीय पार्षद आरती अनेजा, मंडल महामंत्री आशा पारोचे तथा बडी संख्?या में तात्?या टोपे मंडल की बहनें और संगठन पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीता शर्मा तथा स्?थानीय पार्षद श्रीमती आरती अनेजा ने सभी अतिथियों का आभार व्?यक्?त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...