(भोपाल)बेटी को जन्म देने के एक दिन बाद महिला की संदिग्ध हालत में मौत
- 16-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जून (आरएनएस)। बेटी को जन्म देने के एक दिन बाद महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसे लेकर परिजन ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि वह पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने जबरन उसे वेंटिलेटर पर रखा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।इस दौरान स्टाफ ने परिजनों से बदसलूकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना बैरागढ़ के कृष्णानी हॉस्पिटल में रविवार देर रात की हैं। नेहा खरे (34) ने 13 जून को बेटी को जन्म दिया था।नेहा खरे (34) पत्नी शानू खरे, जहांगीराबाद की बापू कॉलोनी में रहती थीं। सात साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका पांच साल का बेटा है। शानू नगर निगम में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं। 12 जून को नेहा को बैरागढ़ स्थित कृष्णानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।13 जून को ऑपरेशन के जरिए उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया। बच्ची बेहद कमजोर थी, इसलिए उसे दूसरे अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया। इसी बीच रविवार रात नेहा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।परिजन ने बताया कि हमें अस्पताल की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। लिहाजा हमने नेहा को वेंटिलेटर पर ले जाते समय और बाद में वीडियो बनाए। यह देख अस्पताल स्टाफ लगातार धमकाता रहा।वीडियो बनाने का विरोध किया और पिटवाने की धमकी तक दी। हमारे साथ जबरन बदसलूकी की गई। अस्पताल प्रबंधन पर वीडियो के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो हमने बैरागढ़ पुलिस को भी दिया है।सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। सोमवार को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है, डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...