(भोपाल)बैरागढ पुलिस ने अवैध रूप से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस रखे आरोपी को किया गिरफ्तार

  • 13-Oct-23 12:00 AM

आरोपी 12 बोर देशी कट्टा से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक था जिसे टीम द्वारा दबिश देकर दबोचाभोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में अवैध रूप से हथियार रखने के मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन - 04 भोपाल श्री सुंदर सिंह कनेश, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री मलकीत सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्री अनिल कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक के. एस. रन्धावा और उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस रखने वाले को दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया व विधि सम्मत कार्यवाही की गई । इसी तारतम्य मे दिनाँक 12.10.23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका सीहोर नाका के पास अवैध हथियार लिय़े घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु टीम को तत्काल रवाना किया गया जो उक्त हुलिये का लडका सीहोर नाका के पास दिखाई दिया जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसकी घेराबंदी कर पकडकर उसकी तलाशी ली गई जिसके पास से एक 12 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस रखे मिला जिससे उक्त हथियार के संबध मे पूछताछ की जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्की गोंडिया उर्फ पाण्डया पिता हीरालाल उर्फ अरूण उम्र 35 साल निवासी मोची मोहल्ला स्टेशन रोड बैरागढ का होना बताया जिसका कृत्य धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमाँक-411/23 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दी गई । आरोपी विक्की गोंडिया उर्फ पाण्डया के विरूद्ध पूर्व मे भी अवैध हथियार रखना, जुआ खेलना व मारपीट करने के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है गिरफ्तारशुदा आरोपी को आज दिनाँक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।गिरफ्तार आरोपी- 1. विक्की गोंडिया उर्फ पाण्डया पिता हीरालाल उर्फ अरूण उम्र 35 साल निवासी मोची मोहल्ला स्टेशन रोड बैरागढ भोपाल ।आपराधिक रिकार्ड- आरोपी विक्की गोंडिया उर्फ पाण्डया के विरूद्ध थाना बैरागढ मे आम्र्स एक्ट के 04, जुआ का 01, आबकारी एक्ट का 01 एवं मारपीट का 01 अपराध पंजीबद्ध है ।जप्त हथियार- आरोपी विक्की गोंडिया उर्फ पाण्डया से एक 12 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया है ।सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक के.एस. रन्धावा, सउनि राजू रघुवंशी, प्र.आर. द्वारका परमार, आर. श्रवण ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment