(भोपाल)बॉण्ड डॉक्टर्स की कार्यस्थल में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए-उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)।उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बॉण्ड अवधि पूर्ण करने वाले यूजी-पीजी बांड चिकित्सकों की वास्तविक सेवा उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस इनेबल्ड ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली को सभी संस्थाओं में लागू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था हो कि जब एक वर्ष की अवधि (सॉफ्टवेयर गणना अनुसार) पूरी हो तभी एनओसी जारी हो जाये। उन्होंने विधिवत दायित्वों का निर्वहन करने वाले बांड चिकित्सकों को सहजता से ऑनलाइन एनओसी प्रदाय करने की व्यवस्था के निर्देश दिए। ऑफलाइन एनओसी की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त की जाए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मंत्रालय भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा की।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यह भी कहा कि सार्थकÓ ऐप में ऐसे प्रावधान किए जायें जिससे संस्था के जियो-रेफरेंस्ड क्षेत्र में मौजूद होने पर ही उपस्थिति दर्ज हो। जिससे प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहेगी और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता भी सुनिश्चित होगी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त तरुण राठी, एमडी एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, एमडी एमपीएसईडीसी आशीष वशिष्ठ सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...