(भोपाल)ब्रांडेड शराब और कार के साथ युवक गिरफ्तार

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। पिपलानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 लीटर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब और एक सेन्ट्रो कार के साथ युवक को गिरफ्तार किया। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस ने जानकारी के आधार पर प्रेस कॉलोनी आनंदनगर क्षेत्र में घेराबंदी की। कार (एमपी 04 व्ही 7897) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।आरोपी की पहचान लोकेश मीणा (31), निवासी प्रेस कॉलोनी आनंदनगर, पिपलानी, भोपाल के रूप में हुई। कार की तलाशी में ऑफिसर चॉइस, मैक्डोवेल, बेगपाइपर, आरएस और आरसी सहित 54 लीटर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से शहर में शराब की सप्लाई करता रहा है।पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन में पुलिस उपायुक्त विवेक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी और सहायक पुलिस आयुक्त अदिति बी. सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना पिपलानी की टीम सक्रिय रही।कार्रवाई में निरीक्षक चन्द्रिका यादव, उपनिरीक्षक संतोष रघुवंशी, सउनि अजय बाजपेई, प्रआर मुन्ना लाल चौरसिया, आर आशीष, आर मोहर, आर शिवा और आर रेखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment