(भोपाल)भक्तिमय हुआ भोपाल, एक हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी झांकियां लगीं
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)। नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोपाल में भी इस पर्व को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह दुर्गा पूजा के पंडाल लगाए गए हैं। इनमें माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। झांकी पंडालों की संख्या दोगुनी हो गई है। शहर के हर इलाके में मां के जयकारों गूंज रहे हैं।इस बार करीब 1300 से अधिक जगहों (छोटी बड़ी सभी जगहों पर) पर मां दुर्गा विराजी हैं। बता दें कि शास्त्रों की मान्यता है कि देवी इन नौ दिनों में पृथ्वी पर आकर अपने भक्तों को मनोवांछित फल देती हैं, इसलिए नवरात्रि माता भगवती की साधना का श्रेष्ठ समय होता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...