(भोपाल)भगवान गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण एवं विसर्जन हेतु समस्त व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित करें

  • 25-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 25 अगस्त (आरएनएस)।आगामी गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के तहत भगवान गणेश व मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी विसर्जन घाटों/कुण्डों पर समस्त व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम अधिकारियों की बैठक आहूत की और भगवान गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण व विसर्जन आदि की समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही प्रतिमा एकत्रीकरण स्थल एवं चल समारोह मार्गों तथा विजर्सन कुण्डों एवं आसपास बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल व सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा, क्रेन, फायर ब्रिगेड आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी निरंतरता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने दुर्गा उत्सव के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी व्यवस्थाएं समुचित ढंग से सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में अपर आयुक्त टीना यादव, मुकेश कुमार शर्मा, वरूण अवस्थी, देवेन्द्र सिंह चौहान, हर्षित तिवारी, उपायुक्तद्वय दिनेश सिंह व चंचलेश गिरहरे, प्रभारी मुख्य अभियंता उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर आगामी गणेश उत्सव के तहत भगवान गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण, विसर्जन हेतु निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि गणेश उत्सव के तहत डोल ग्यारस से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश की प्रतिमाओं को एकत्र करने की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए और भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को निर्धारित विसर्जन कुण्डों/घाटों पर ही विसर्जित कराया जाए साथ ही भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण स्थलों, चल समारोह मार्गों, विसर्जन कुण्डों/घाटों के पहुंच मार्गों व उनके आसपास उच्च स्तरीय साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था निरंतरता के साथ बनाए रखने और सभी स्थलों से पूजन सामग्री पृथक से एकत्र कर निष्पादन स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नारायन ने गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव के दौरान चल समारोह मार्गों, विसर्जन कुण्डों/विसर्जन घाटों पर आवश्यक मरम्मत एवं व्यवस्थीकरण कार्य भी समय से पूर्व सुनिश्चत करने, विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता व गोताखोरों के साथ ही क्रेन, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment