(भोपाल)भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि गणेश उत्सव के दौरान डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुदशी पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। महापौर मालती राय ने यह निर्देश भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। महापौर राय ने स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी आव्हान किया कि वह भगवान श्रीगणेश की झांकियों एवं विसर्जन मार्गों तथा स्थलों पर बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने, पूजन सामग्री को पृथक से एकत्र कर निगम द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए निर्माल्य वाहनों को ही देने हेतु श्रद्धालुजन को प्रेरित करें और शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में निगम का सहयोग करें। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल के अलावा निगम के स्वास्थ्य, झील संरक्षण एवं फॉयर ब्रिगेड के अधिकारी व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।महापौर मालती राय ने शुक्रवार को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में निगम अधिकारियों व स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर आगामी गणेश उत्सव के तहत भगवान गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण, विसर्जन हेतु निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि गणेश उत्सव के तहत डोल ग्यारस से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश की प्रतिमाओं को एकत्र करने की व्यवस्था एवं भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को निर्धारित विसर्जन कुण्डों/स्थलों पर विसर्जन हेतु सभी व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए। महापौर राय ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण स्थलों, चल समारोह मार्गों, विसर्जन कुण्डों/स्थलों के पहुंच मार्गों व आसपास के क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक उपकरणों सहित अमले को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। महापौर राय ने सभी स्थलों से पूजन सामग्री पृथक से एकत्र कर निष्पादन स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राय ने बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी आव्हान किया कि वह साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखे तथा पूजन सामग्री व अन्य प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक एकत्र करें और पूजन सामग्री को निर्माल्य वाहन को ही देने हेतु श्रद्धालुजन को प्रेरित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...