(भोपाल)भदभदा डेम के पास दिखा मगरमच्छ

  • 09-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 9 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी भोपाल के भदभदा डेम किनारे एक बड़ा मगरमच्छ आराम फरमाते दिखाई दिया। जैसे ही लोग उसके करीब पहुंचे, वह पानी में उतर गया। मगरमच्छ का वीडियो भी सामने आया है। खतरे को देखते हुए बुधवार को नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा और लोगों को खदेड़ा।बता दें कि कलियासोत और भदभदा डेम में 20 से ज्यादा मगरमच्छ हैं। अभी पानी कम है। इसलिए मछली पकडऩे वाले खतरा उठा रहे हैं। हर रोज कई लोग मछली पकडऩे के लिए डेम किनारों पर बैठ रहे हैं। यहीं पर मगरमच्छ होते हैं। मगरमच्छ का जो वीडियो सामने आया है, उसे किनारे पर मौजूद लोगों ने बना लिया। हालांकि, उनकी चहल-कदमी के बाद मगरमच्छ पानी में चला गया।कलियासोत डेम में मगरमच्छ-घडिय़ाल के हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं। जून-2020 में डेम के गेट नंबर 13 के पास मछली पकड़ रहे एक युवक को मगरमच्छ खींचकर पानी में ले गया था। बाद में उसका शव मिला था। इसके बाद कई बार मगरमच्छ सड़कों पर दिखाई दे चुके हैं। खासकर कलियासोत डेम में 13 शटर के पास अक्सर इनकी मौजूदगी देखने को मिलती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment