(भोपाल)भाजपा की निर्वाचन आयोग से विवादित रील पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की मांग
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने इंस्ट्राग्राम पर राजकुमार जमालिया नाम की आईडी से एक विवादित रील पोस्ट करने को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा और सहसंयोजक दिलीप अवस्थी ने कहा कि उक्त पोस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आवाज निकालकर गलत व भ्रामक बातें बताई जा रही है, जो वास्तविक वीडियो से छेडछाड़ कर कूटरचित कर बनाया गया है। वास्तव में वह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक बैठक का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आवाज को एडिट करके इस तरह की विवादित रील बनाई गई है। उक्त विवादित रील को पोस्ट करने वाले राजकुमार जमालिया और इस षडयंत्र में अन्य कोई व्यक्ति शामिल है तो उन पर सख्त एंव वैधानिक कार्रवाई की जाए। कूटरचित रील को तुरंत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से तुरंत हटाई जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...