(भोपाल)भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व का 2 नवंबर को प्रदेश में प्रवास कार्यक्रम

  • 01-Nov-23 12:00 AM

-मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी 2 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास परभोपाल 1 नवंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 2 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना और सतना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा मंडला, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शाजापुर, रतलाम एवं मंदसौर, राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर, नीमच एवं धार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैहर, जयसिंह नगर, गैरतगंज, बदनावर एवं सांवेर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल अशोकनगर, दतिया एवं विदिशा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छिंदवाडा, जबलपुर एवं भोपाल जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 नवंबर को प्रात: 11 बजे सागर के देवरी में जनसभा, दोपहर 12.25 बजे टीकमगढ में रोड शो एवं जनसभा, दोपहर 1.35 बजे टीकमगढ जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के मोहनगढ में जनसभा, दोपहर 2.50 बजे छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा के नौगांव में जनसभा, शाम 4 बजे पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा के देवेन्द्रनगर में जनसभा, शाम 5 बजे सतना जिले की रैगांव विधानसभा के रैगांव में जनसभाओं को संबोधित कर शाम 6.30 बजे सतना में रोड शो कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। - पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 2 नवंबर को प्रात: 11 बजे दिल्ली में आचार समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद जबलपुर रवाना होंगे। श्री शर्मा दोपहर 3.15 बजे मंडला जिले की बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शाम 5 बजे मंडला विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। - केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर 2 नवंबर को प्रात: 10.35 बजे शाजापुर जिले कालापीपल विधानसभा के ग्राम कुमेर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात् प्रात: 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.15 बजे शाजापुर विधानसभा के ग्राम लड़ावड में जनसभा, दोपहर 2 बजे रतलाम जिले की आलोट विधानसभा के ग्राम बरौदा में जनसभा एवं दोपहर 3.30 बजे मंदसौर विधानसभा के ग्राम दलौदा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।- पार्टी के राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 2 नवंबर को प्रात: 9.30 बजे शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रात: 11.10 बजे नीमच जिले की मनासा विधानसभा और दोपहर 1 बजे धार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 नवंबर को प्रात: 10 बजे सतना जिले के मैहर पहुंचकर माता शारदा के दर्शन करेंगे। मैहर में प्रात: 10.30 बजे रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जयसिंह नगर में आमसभा, दोपहर 2.55 बजे रायसेन जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में आमसभा, शाम 5.30 बजे धार जिले की बदनावर विधानसभा के बिडवाल में आमसभा, रात्रि 8.20 बजे इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा के कंपेल में आमसभा को संबोधित करेंगे। - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा में, दोपहर 1.30 बजे मूंगावली विधानसभा के ग्राम सहराई में, दोपहर 3 बजे दतिया के ग्राम बसई में, शाम 4.30 बजे विदिशा के ग्राम बागरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे।- पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 2 नवंबर को प्रात: 10 बजे छिंदवाडा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जबलपुर में बार एसोसिएशन की बैठक में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा में जनसंपर्क एवं बैठक में शामिल होगें.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment