(भोपाल)भाजपा नेता ने की जान देने की कोशिश, हालत गंभीर
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। निशोदे का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। मंगलवार को हंगामा बढ़ा तो पार्टी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पद से हटा दिया था।पूरे घटनाक्रम से डिप्रेशन में आए जीत ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। फांसी के फंदे से उतारकर परिजन ने जीत को शाहपुरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।वायरल वीडियो में जीत निशोदे के साथ जो महिला है, उसने वीडियो जारी कर चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे और मेरे होने वाले पति का निजी वीडियो को चोरी-छिपे बनाकर वायरल कर दिया। मेरे होने वाले पति भाजपा में हैं। राजनीति से जुड़े हैं। उन लोगों ने बदनाम करने के लिए ऐसा किया।मैंने शाहपुरा थाने में एफआईआर कराई है, लेकिन वो लोग आनाकानी कर रहे हैं, क्योंकि उन लोगों पर प्रेशर पड़ रहा है, इसलिए वो लोग कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मैं चाहती हूं कि इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।वहीं महिला की ओर से शाहपुरा थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें जीतू को दोस्त बताया गया है। एफआईआर में महिला ने बताया कि मैं 25 साल की गृहिणी हूं और शाहपुरा थाना इलाके में रहती हूं। जीतू निशोदे मेरा दोस्त है।हम दोनों ने आपसी सहमति से मेरे घर में ही संबंध बनाए थे। इसका वीडियो चोरी-छिपे बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने वायरल कर दिया। जिसे मेरे परिजन और आस-पास के लोगों सहित अन्य ने देखा है, जिससे समाज में मेरी साख खराब हो गई है। पीडि़ता की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने धारा 77 बीएनएस 66 (द्ग) 67,67 (ड्ड) आईटी एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...