(भोपाल)भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव को जान से मारने की धमकी
- 30-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 जुलाई (आरएनएस)।भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव को जान से मारने की धमकी मिली है। इसे लेकर उन्होंने ?डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को ?आवेदन देकर अपनी और? परिवार की सुरक्षा की मांग की है।? वहीं, बुधवार को उनके समर्थन में कई लोगों ने गौतम नगर थाने में आवेदन दिया।पार्षद भार्गव ने बताया कि 24 जुलाई को? आईएसबीटी सभागार में परिषद ?की बैठक के दौरान उन्होंने कुछ इमारतों के नाम बदलने ?का प्रस्ताव रखा था। इस पर वार्ड?-42 के पार्षद अजीजुद्दीन और वार्ड?-77 के पार्षद दानिश खान ने सदन ?में झगड़ा शुरू कर दिया था। भार्गव के अनुसार, दोनों? पार्षद हाथापाई पर उतारू हो गए ?और बीच-बचाव अन्य पार्षदों को? करना पड़ा था। इसी दौरान उन्हें जान? से मारने की धमकी भी दी गई थी। ?उन्होंने डीजीपी और कमिश्नर से? सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है ?कि भविष्य में उनके या उनके? परिवार के साथ कोई भी घटना हो? सकती है।?बुधवार को पार्षद भार्गव के समर्थन में कई लोग गौतम नगर थाने पहुंचे। उन्होंने पार्षद और उनके परिवारजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान व्यापारी, वार्ड-12 के लोग और उत्तर विधानसभा विधि प्रकोष्ठ भाजपा के अधिवक्ता मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...