(भोपाल)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अपील का दिखा व्यापक असर
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आग्रह किया था कि कोई भी कार्यकर्ता होर्डिंग, बैनर अथवा अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग न करें।ÓÓ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल की इस अपील का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिला। भोपाल, बैतूल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर जहां कार्यकर्ता जन्मदिन पर पोस्टर-बैनर लगाने की तैयारी में थे, उन्होंने तैयारियाँ रोक दीं। बैतूल में पहले से लगे कुछ होर्डिंग्स को भी स्वेच्छा से हटा लिया गया। यह कार्यकर्ताओं के अनुशासन, नेतृत्व के प्रति आस्था और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। श्री खण्डेलवाल का मानना है कि राजनीति का असली उद्देश्य जनसेवा है।*कार्यकर्ताओं ने दिखाया अनुशासन* प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन दिखाते हुए प्रदेश अध्यक्ष की मंशा का पालन किया। यह पहल न केवल भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और नेतृत्व के प्रति सम्मान की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करती है, बल्कि आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में सादगी व मूल्यों आधारित संस्कृति को और सुदृढ़ करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...