(भोपाल)भाजपा प्रदेश संगठन एवं प्रदेश शासन के मंत्री ने नया इंडिया के संपादक स्व. जगदीप सिंह बैस की शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की

  • 28-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल, केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रहलाद सिंह पटेल ने सिंधु भवन में नया इंडिया के संपादक स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस की शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस प्रदेश के एक स्वनाम धन्य पत्रकार थे। जबलपुर से पत्रकारिता की यात्रा शुरू कर ईटीवी व अलग-अलग संस्थानों में कार्य करते हुए अपनी लेखनी का समाज की सेवा में उपयोग किया। पत्रकारिता का मार्ग कोई कम कठिन मार्ग नहीं है, ऐसे में उन्होंने जबलपुर से भोपाल तक अपनी यात्रा में कई पड़ाव पार किए हैं। मैं और मध्यप्रदेश सरकार स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस के परिवार के साथ है। हम सब एक डोर से बंधे हैं। एक दिन इस दुनिया से सभी को जाना है, लेकिन वे जल्दी चले गए, इसका हम सभी को बहुत दुख है। मुझे विश्वास है कि उनका चरित्र और कार्य करने का तरीका ऐसा था कि परमपिता परमात्मा ने अपने श्री चरणों में स्थान देंगे। मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उनको मोक्ष प्रदान करें। जिस बीमारी से वह पीडि़त थे, उसमें अंतत: हमारे हाथ में पराजय आती है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस का ईटीवी में लंबा योगदान रहा है। जबलपुर से उनके पत्रकारिता की शुरूआत हुई थी। नया इंडिया के संपादक के तौर पर हो या अन्य भूमिकाओं में वे जहां भी रहे उल्लेखनीय कार्यो से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनका कम उम्र में हम सबके बीच से जाना, बहुत दुख:द है। मैं उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।केन्?द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शोकसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज मन व्यथित है, एक अजीब सी उदासी मन में है। मेरे गहरे दोस्त स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस अब नहीं है। राजनैतिक खबरों पर लगातार उनके बड़े स्तंभ रहे है। सामाजिक सरोकारों को गंभीरता से उठाते थे। वे सहज, सरल, शिष्ठ और शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। बीमारी के चलते क्रूरकाल ने उन्हें हमारे बीच से छीन लिया। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं दुख की इस घड़ी में सदैव उनके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस का पत्रकारिता का जीवन शुचिता से भरा था। लेखन और चर्चा में उनकी बहुत रूचि रहती थी। हमेशा उनका प्रयास रहता था कि वे पत्रकारिता के जरिए किसी को कुछ दे पाएं। राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने की वजह से मेरा उनसे आत्मीय संबंध बना। उनकी कार्य पद्धति निश्चित रूप से बहुत प्रेरणादायक है। हम सब उससे प्रेरणा ले सकते हैं। कभी सोचा नहीं था कि वे इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर चले जाएंगे।प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस हमेशा मुस्कारते रहते थे। वे मैन ऑफ प्रिंसिपल थे। वे सिर्फ और सिर्फ पत्रकार थे। पत्रकारिता के जीवन में कभी उन्होंने किसी काम के लिए आवेदन नहीं लिखा। ऐसे मित्र को खोने से हम सबके साथ पत्रकारिता जगत की भी बड़ी हानि है। वे मुझे आर्टिकल लिखने के लिए भी प्रोत्साहित करते रहते थे। मुझे उनके जाने का बहुत दुख है। उनके जाने से मेरा एक अभिन्न मित्र कम हो गया है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि स्वर्गीय जगदीश सिंह बैस हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेंगे। वे कम बोलते थे, लेकिन अपने विषय और संकल्पों को लेकर उनकी जो निष्ठा थी, वह अनुकरणीय और सीखने लायक है। स्वर्गीय जगदीप सिंह बैस का निधन मेरे लिए अत्यंत दुखद है। वे हमेशा मेरे सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं। उनका अल्पायु में असामयिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है।पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान विभिन्न संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment