(भोपाल)भाजपा सांसद की चि_ी ने खोला सरकार का झूठ-किसानों को खाद के लिए तरसना पड़ रहा है-जीतू पटवारी
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 सितंबर (आरएनएस)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश का अन्नदाता आज भाजपा की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार की वजह से खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। सरकार मंचों से दावा करती है कि खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि खुद भाजपा सांसद गणेश सिंह ने अपनी चि_ी में किसानों की परेशानी स्वीकार की है। यह भाजपा सरकार की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।पटवारी ने कहा कि प्रदेश भर में किसानों को खाद लेने के लिए घंटों-घंटों कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।छोटे किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा, जबकि बड़े किसानों और माफिय़ाओं को भाजपा सरकार संरक्षण दे रही है।वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अधिकारी किसानों की पीड़ा पर ध्यान नहीं दे रहे।उन्होंने कहा कि जब भाजपा के ही सांसद यह स्वीकार कर रहे हैं कि खाद वितरण में भारी गड़बड़ी है, तो यह साफ है कि भाजपा सरकार झूठ और जुमलों पर चल रही है। किसानों को धोखा देने वाली यह सरकार केवल माफिय़ाओं और दलालों की हितैषी है।पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के लिए किसान कोई प्राथमिकता नहीं है। भाजपा की प्राथमिकता सिफऱ् माफिय़ाओं को फायदा पहुँचाना, अपने नेताओं की जेब भरना और जनता को गुमराह करना है। कभी खाद घोटाला, कभी बीज घोटाला, कभी फसल बीमा घोटाला – हर जगह भाजपा ने किसानों को ठगा है।मध्य प्रदेश में खरीफ फसल चक्र की शुरुआत से खाद की किल्लत बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी की लंबे समय की सरकार के बाद भी भंडारण और वितरण प्रणाली में कोई सुधार नहीं आया है।सबसे बड़ी समस्या यह है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार खाद की कमी को कोई समस्या मानने को तैयार ही नहीं है। यदि किसी चीज़ को समस्या माना ही नहीं जाएगा तो उसका निवारण कैसे होगा? केवल बाबई लूटने से काम नहीं चलेगा।हमने देखा रीवा में हालात बिगडऩे पर किसानों पर लाठियाँ बरसाई गईं। गुना में महिला किसान ने चाचौड़ा में बारिश में भीगते हुए खाद के लिए लाइन में लगी रही। भोपाल का दृश्य तो पूरे प्रदेश ने देखा जब किसान कमर तक पानी में डूबकर खाद की लाइन में खड़ा रहा।ऐसे मार्मिक दृश्य देखने के बाद भी यदि भाजपा नेताओं का हृदय नहीं पिघलता, तो यह साबित हो चुका है कि भाजपा की सरकार न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में किसान विरोधी और कॉर्पोरेट हितैषी है।पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की माँग है कि खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और किसानों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक खाद तुरंत उपलब्ध कराया जाए।खाद माफिय़ाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिन्हें भाजपा नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है।जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार ने अन्नदाता की अनदेखी जारी रखी तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...