(भोपाल)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवान दास सबनानी एवं जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति ने मंगलवार भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला बैठक को संबोधित किया

  • 02-Apr-25 12:00 AM

-सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें कार्यकर्ता-संगठन की समितियों में महिलाओं की भागदारी बढ़ाएं-श्रद्वेय अटलजी की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें : हितानंद जी-6 अप्रैल को भोपाल के प्रत्येक बूथों पर सम्मेलन आयोजित कर मनाएंगे स्थापना दिवस14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रत्येक बूथ पर मनाएंगे जयंती* *- श्री रविन्द्र यति*भोपाल 2 अप्रैल (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मंगलवार को भोपाल जिले के बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बातÓ कार्यक्रम सुनें और मंडल समितियों में महिलाओं की भागदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें। श्री हितानंद जी ने कहा की सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो आदि का संग्रह करें और स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग के प्रभारी श्री कांतदेव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को प्रत्यके बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी। 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे। अभियान के दौरान उन्हें मंदिर, अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करना है। जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करना है। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर सभी गलियों में यात्रा निकालना है। तथा अलग-अलग समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर जाना है। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई करना है तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करना है तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाए। *जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र यति* ने 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक समिति गठित की जिसमें *संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी* सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज राठौर, श्री अश्विनी राय, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, *भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी* की जयंती की तैयारी की समिति गठित की *संयोजक जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर मकोरिया* सहसंयोजक श्री महेश मकवाना, श्री इंद्रजीत राजपूत, श्री हरिओम ओसारी,।इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, जिला प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह यादव, महापौर श्रीमती मालती राय, श्री प्रदीप त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी मंचासीन रहे। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं एमआईसी मेम्बर श्री मनोज राठौर ने किया। अभार जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर मकोरिया ने किया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment