(भोपाल)भारतीय योगिनी संघ की बहनों ने मनाया शौर्य शक्ति उत्सव

  • 28-Sep-25 12:00 AM

-मैनिट के वैलनेस क्लब द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजनभोपाल 28 सितंबर (आरएनएस)। भोपाल में भारतीय योगिनी संघ की बहनों ने शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), भोपाल में शौर्य शक्ति उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय योगिनी संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएच लता के मार्गदर्शन में, मैनिट के वैलनेस क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ. मीना अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस पावन अवसर पर देवी स्कंदमाता की पूजा की गई, जो देवी दुर्गा का मातृरूप मानी जाती हैं और करुणा व रक्षा की प्रतीक हैं। कार्यक्रम में डॉ. लता ने यौगिक जीवन: स्वच्छता ही सेवा एवं शौर्य ही सफलता की प्रेरक शक्ति विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को स्वच्छ, संतुलित एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।डॉ. लता ने छात्रों को न केवल मानसिक शांति एवं एकाग्रता बढ़ाने के लिए योग के सरल अभ्यास सिखाए, बल्कि यह भी बताया कि कैसे योग के माध्यम से वर्तमान युग के तनाव और प्रतिस्पर्धा से भरे जीवन में स्थिरता लाई जा सकती है।इस प्रेरणादायक आयोजन में मैनिट के प्रथम वर्ष के लगभग 185 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें योग, स्वच्छता, आत्म-शक्ति और अनुशासन के महत्व को समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम में डॉ. अल्पना पांडे और डॉ. आशीष गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और जीवनोपयोगी बताया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment