(भोपाल)भीम नगर माध्यमिक शाला में जल संरक्षण हेतु कार्यशाला एवं पतंग सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- 16-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल।(आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल द्वारा जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता विशेषकर विद्यार्थियों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए जल संरक्षण विषय पर कार्यशाला एवं पतंग सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु मकर सक्रांति पर भी निगम द्वारा पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम अमृत 2.0 के अंतर्गत निगम के जलकार्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के जलकार्य विभाग द्वारा अमृत 2.0 के तहत जल संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टिगत गुरूवार को भीम नगर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यशाला तथा पतंग सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने पतंगों पर जल संरक्षण संबंधी संदेशों व चित्रों को उकेरा। जल संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला में निगम अधिकारियों व विशेषज्ञों ने जल का महत्व एवं जल संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों व पानी के बचाव हेतु सुझाव भी दिए। पतंग सज्जा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट पतंग सज्जा करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान आचार्य सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...