(भोपाल)भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं वीरनारियों की रैली 20 अक्टूबर को
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)।जिला भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, गुना एवं राजगढ़ में निवासरत् भूतपूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं एवं वीरनारियों के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक रैली रविवार, 20 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से 3 ई.एम.ई. सेन्टर स्थित जीत स्टेडियम बैरागढ, भोपाल में आयोजित की जा रही है।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल ग्रुप केप्टन अभिताभ रावत ने जिलों में निवासरत् भूतपूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं एवं वीरनारियों से समारोह में उपस्थित होने के लिए अपील की है। सभी सम्मिलित होने वाले भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं से अपील है कि अपना पहचान पत्र (श्वस्रू ष्टड्डह्म्स्र) या ईसीएचएस कार्ड साथ में अवश्य लाएं।कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए वाहन की सुविधा के लिए भोपाल रेल्वे स्टेशन, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, बैरागढ़ रेल्वे स्टेशन, लालघाटी चौराहा, कोलार (डीमार्ट), नीलबढ़ (साक्षी ढाबा), बीएचईल के जम्बूरी मैदान, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल एवं उईएमई सेन्टर बैरागढ़, भोपाल के मुख्य द्वार पर उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त जिला रायसेन, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, गुना एवं राजगढ़ में भी आवागमन के लिए सुविधा रहेगी। रैली स्थल पर स्वल्पहार एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी।कार्यक्रम स्थल पर सीएसडी केन्टीन सामग्री की सुविधा, पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अभिलेख कार्यालय तथा पीसीडीए प्रयाग राज के स्पर्श से संबंधित प्रतिनिधि भी उपलब्ध रहेंगें। इसके अतिरिक्त ईसीएचएस एवं मैडिकल सुविधा, राज्य सैनिक बोर्ड एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदाय की जारी रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी इसके अतिरिक्त वेटरन सेल और ए.डब्ल्यू. पी.ओ. से संबंधित सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...