(भोपाल)भूपेन्द्र भैया ने हर क्षेत्र में खुरई विधानसभा को आगे बढ़ाया -अविराज सिंह
- 01-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
-युवा नेता अविराज सिंह ने हीरो क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लवकुश क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ-किला प्रांगण मे मॉ बिजासन माता को छप्पन भोग अर्पण कियाखुरई 1 अप्रैल (आरएनएस)। सोमवार को युवा नेता अविराज सिंह खुरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हीरो क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लवकुश क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवा साथियों से आत्मीय भेंट की। उन्होने क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि आपके भूपेन्द्र भैया ने जबसे खुरई विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करना शुरू किया है, तब से युवा साथियों में एक उत्साह बढ़ा है। उनका प्रयास है ज्यादा से ज्यादा युवा साथी इस टूर्नामेंट से जुड़े और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े। हम देखते है कि भारत के इतिहास में और भारत की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान युवाओं का रहा है। देश के युवाओं ने ही सपना देखा है कि भारत पुन: विश्व गुरू बनें।उन्होंने कहा कि जैसे भूपेन्द्र भैया ने हर क्षेत्र में खुरई क्षेत्र विधानसभा को आगे बढ़ाया है। मेरा भी यही सपना है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के युवा साथी हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढे। क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि उठें जागे परिश्रम करें, और तब तक न रुकें जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।उन्होंने नवरात्रि के पावन पर्व पर किला प्रांगण खुरई में स्थित मॉ बिजासन माता मंदिर में छप्पन भोग अर्पण किये एवं माता रानी की आरती में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया। उन्होंने मातारानी से क्षेत्रवासियों के विकास, कल्याण और समृद्धि की कामना की।कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, प्रवीण जैन,पार्षद गनेश पटैल, काशीराम अहिरवार, मुन्नालाल कुशवाहा, लक्ष्मण पटैल, मदन कुशवाहा, नवल किशोर, राम शास्त्री, कल्लू यादव, हरलाल कुशवाहा पुष्पेन्द्र ठाकुर, आलोक कुशवाहा, लोकेन्द्र कुशवाहा, पार्षद जगदीश अहिरवार, अनिल, कोमल प्रसाद, कन्नू राय, ओमकार पटैल एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...