(भोपाल)भोपाल करेगा वोट = सरकारी अस्पतालों के ओपीडी पर्चों पर सील लगाकर प्रचार
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,04 नवंबर (आरएनएस)।मतदान जागरूकता के लिए भोपाल जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में ओपीडी पर्चे पर मतदान संबंधी सील लगाई जा रही है। सील पर "भोपाल करेगा वोट" एवं "मतदान 17 नवंबर 2023" अंकित किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले की विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में बड़ी संख्या में मरीज उपचार हेतु आते हैं । मतदान दिवस की जानकारी के लिए ओपीडी पर्चे बनाने के दौरान पर्चे के ऊपर सील लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जिससे कि मतदाता अपने मूलभूत नागरिक अधिकार और कर्तव्य के दिवस का स्मरण रख सके। इसके साथ ही शासकीय पत्राचार में भी "मतदान मेरा अधिकार मतदान मेरा कर्तव्य" एवं मतदान दिवस की सूचना अंकित की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...