(भोपाल)भोपाल के डॉक्टरों ने मिलकर बनाया एल्बम हम चले रहे हैं
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल, बुन्देलखण्ड कला संस्थान के तत्वाधान में, निर्माता, निर्देशक एवं संगीतकार श्रीमति सावित्री तिवारी ने एक रोमांटिक गीत हम चल रहे हैं का विमोचन नाइन मसाला रेस्टोरेंट में किया गया है डी डी एस म्यूजिक चैनल पर यह गीत उपलब्ध रहेगा , इस गीत में उन्होने मेडिकल मेडिकल लाइन से जुड़े कलाकारो को अवसर दिया है, जिसमे चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है, इस गीत को यूटयूब चैनल डी डी एस म्यूजिक पर देख सकते हैं।हम चल रहे हैं इस गीत को डॉक्टर देव ने गाया है एवं निर्माता निर्देशक सावित्री तिवारी,एवं संगीतकार गीतकार डॉ0 आशुतोष ,गायक डॉ0 देव ,स्क्रीन राइटर गुलाम कादर डी.ओ.पी., रिकार्डिस्ट जीवन साहू दिनेश, डाबर कलाकार प्रवीण, प्रदीप, अजहर, प्रथम, भारती, संजना, रोशनी (मुस्कान ने इस एल्बम में काम किया है बुंदेलखंड कला संस्थान के सचिव प्रधुम्न तिवारी ने बताया की डॉक्टरों की लाइफ बड़ी व्यस्त रहती है और इस प्रकार के म्यूजिक एल्बमों से उनके मन मस्तिष्क में एक अलग ही तरंग पैदा होगी
Related Articles
Comments
- No Comments...