(भोपाल)भोपाल के वार्ड-41 में 5 जनवरी को मतदान

  • 14-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 14 दिसंबर (आरएनएस)। भोपाल के वार्ड नंबर-41 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव होंगे। यहां 5 जनवरी को मतदान होगा। इसके लिए गुरुवार को कार्यक्रम घोषित हो गया। यह सीट मौजूदा परिषद के वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन से खाली हुई है। पद रिक्त के बारे में नगर निगम से कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी थी। इस वार्ड के साथ जिले की कुल 355 पंचायतों में भी उप चुनाव होंगे। इसके लिए कार्यक्रम जारी हुआ है। शुक्रवार से ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।कुल 355 पंच पदों के लिए उप चुनाव होगा। जिसमें बैरसिया की 220 पंच एवं फंदा में 135 पंच पदों के लिए 5 जनवरी को वोटिंग होगी। वार्ड क्रमांक 41 के लिए नरेला एसडीएम रविश श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई, स्थानों सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 15 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर से सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी।इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 23 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी इसी दिन होगा। मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं, मतगणना और परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।कांग्रेस नेता मो. सगीर राजधानी के सबसे वरिष्ठ पार्षद थे। वे 1999 से लगातार पार्षद रहे। सगीर कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के महापौर कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे। वे लंबे समय से बीमार थे। इसी बीच 25 जुलाई को उनका निधन हो गया था। इससे यह सीट रिक्त हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment