(भोपाल)भोपाल ड्रग्स मामले में दो विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

  • 05-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 5 अगस्त (आरएनएस)। भोपाल के एमडी ड्रग केस में क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन युवक के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से एमडी ड्रग्स बरामद कर अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है।पुलिस ने दिल्ली निवासी नाइजीनियन युवक और भोपाल निवासी थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया है।थाई महिला बेंचामत मून (41) दिल्ली और भोपाल में रहते हुए ड्रग्स की ऑनलाइन सप्लाई करती थी। वह भोपाल के कई स्पा सेंटर में भी काम कर चुकी है। पुलिस ने उसे समरधा स्थित शीतलधाम कॉलोनी से पकड़ा है। उसके पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।वहीं, गिरफ्तार नाइजीरियन ओराचोर ओन्येका (34) के खिलाफ दिल्ली के डीएलएफ फेस-1 थाने में फॉरेन एक्ट और धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज हैं। यह विदेशी नेटवर्क भोपाल, दिल्ली और देश के अन्य शहरों में फैला हुआ है।एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच में सामने आया था कि दिल्ली निवासी एक युवक यासीन के संपर्क में है। इसके बाद दिल्ली टीम भेजी गई थी। टीम ने दिल्ली से जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह नाइजीनियर युवक है और कई वर्षों से भारत में रह रहा है। उसके पास भारतीय मोबाइल नंबर है, उसका वीजा भी समाप्त हो चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली में भी इस तरह के मामले दर्ज हैं। नाइजीनियन युवक वाट्सएप, टेलीग्राम के जरिए भोपाल के तस्कर यासीन के संपर्क में था और ड्रग्स की सप्लाई करता था।थाई महिला के भोपाल के कुछ स्पा सेंटरों में काम करने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब इन स्पा सेंटर की भूमिका की भी जांच कर रही है कि क्या वहां से ड्रग्स की सप्लाई का कोई कनेक्शन जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस केस में अभी और नाम सामने आ सकते हैं।वह क्लबों, पार्टियों में जाती थी और वहां हाईप्रोफाइल युवतियों से संपर्क बनाती और उन्हें नशे की खेप सप्लाई करने का कार्य करती थी। थाईलैंड महिला के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। दोनों विदेशी महिला-पुरुष के पास भारतीय मोबाइल नंबर किन लोगों के दस्तावेज से खरीदे गए हैं, पुलिस यह भी पता लगा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment