(भोपाल)भोपाल दुग्ध संघ की दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से दूध क्रय दरों में दोबार की गई ऐतिहासिक वृद्धि
- 30-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,30 अगस्त (आरएनएस)।एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल दुग्ध संघ अंतर्गत दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध क्रय दर में दोबारा एतिहासिक वृद्धि की गई है। दुग्ध उत्पादकों से रूपए 840 प्रति किग्रा फैट से दूध क्रय करने का निर्णय लिया गया है, जो 01 सितंबर 2025 से प्रभावशील होगा। यह दूध संघ के इतिहास में दोबारा बढाई गई सर्वाधिक क्रय दर है। संघ द्वारा दूध क्रय दर में वृद्धि करने एवं निर्धारित तिथियों में भुगतान होने पर दुग्ध उत्पादकों में जहां खुशियों की लहर दौडने लगी है वहीं दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को आर्थिक लाभ होने के साथ साथ पशुपालन व्यवसाय में रूचि भी बढी है। सभी संस्थाओं एवं दुग्ध प्रदायकों द्वारा दूध क्रय दर वृद्धि पर खुशिया व्यक्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों को नियत तिथियों 03 तारीख, 13 तारीख और 23 तारीख में अनिवार्य रूप से नियमित भुगतान किया जा रहा है।मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय गोवानी ने कहा कि राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के मध्य हुए सहकार्यता अनुबंध के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार इस वर्ष संघ के कार्यक्षेत्र में 1000 नवीन दुग्ध समितियों का गठन किया जा रहा है। भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने बताया कि इस कदम से 25000 पशुपालकों को संघ से जोड़ा जा रहा है, जो इस वृद्धि का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...