क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां मुलताई शहर के पास राइस मिल के समीप एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद बाइक ट्रक के सामने के पहिए में फंस गई और लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर तक दोनों के शव घसीट गए। जिससे कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। एक शव अभी भी ट्रक के टायर में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए मौके पर प्रशासन को सूचना दी गई है।संजीवनी 108 के डॉक्टर दिलीप मालवीय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर संजीवनी 108 मौके पर पहुंची है। लेकिन मौके पर शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। ऐसे में पुलिस को सूचना दी जा रही है।लोगों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रक की गति बहुत तेज थी और बाइक बीच के पहिए में जाकर फंस गई। जिससे कि डेढ़ सौ मीटर तक दोनों के शव साथ घसीटते गए और दोनों की मौत हो गई।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies