(भोपाल)भोपाल मंडल के आठ रेलकर्मी सम्मानित

  • 03-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 3 अगस्त (आरएनएस)। रेलवे की संरक्षा प्रणाली में सतर्कता और समय पर निर्णय ही सबसे बड़ा कवच है। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में ऐसा ही उदाहरण पेश करते हुए आठ रेलकर्मियों ने संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते टाल दिया। इनकी सजगता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में इन्हें संरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया।इन रेलकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान कार्यक्षेत्र में उत्पन्न असामान्य स्थितियों को तत्काल पहचाना और उचित कार्रवाई कर यात्रियों की जान और रेलवे की संपत्ति को बचाया। इसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने कहा संरक्षा व्यवस्था की मजबूती हमारे कर्मचारियों की सजगता पर निर्भर करती है। आप सबकी तत्परता ने रेलवे की गरिमा को बनाए रखा है।इनको मिला सम्मान-राजेश यादव, ट्रैक मैन्टेनर–ढ्ढङ्क, बीनामुकेश कुमार, ट्रैक मैन्टेनर–ढ्ढढ्ढढ्ढ, बीनारूपेंद्र गौर, लोको पायलट, इटारसीजावेद अंसारी, सहायक लोको पायलट, इटारसीअनिल कुमार मालवीय, लोको पायलट, इटारसीमनीष चौहान, सहायक लोको पायलट, इटारसीअजीत चतुर्वेदी, लोको पायलट, इटारसीअभिषेक मालवीय, सहायक लोको पायलट, इटारसी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment